Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMohammed Shami s Impressive Comeback with Four Wickets in Ranji Trophy

खेल : क्रिकेट - चार विकेट के साथ शमी की शानदार वापसी

चार विकेट के साथ शमी की शानदार वापसी रणजी का रण 04 विकेट

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 06:07 PM
share Share
Follow Us on

चार विकेट के साथ शमी की शानदार वापसी रणजी का रण

04 विकेट लिए मध्य प्रदेश की पहली पारी में 14 ओवर में

-दूसरी पारी में गेंदबाजी पर भी रहेगी चयन समिति की नजर

-देखना होगा कि मैच के अंत में दर्द या सूजन तो नहीं होती

नई दिल्ली, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे पर भारतीय टीम को मोहम्मद शमी की सेवाएं मिल सकती हैं। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन चार विकेट झटक कर चोट से शानदार वापसी की।

एक साल के बाद वापसी : एक साल से ज्यादा समय बाद लाल गेंद का मैच खेलने वाले शमी ने बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश की पहली पारी में 57 ओवर में चार स्पैल डाले और 19 ओवर में चार विकेट चटकाए। उन्होंने कप्तान शुभम शर्मा, ऑल राउंडर सारांश जैन के अलावा दो पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया।

इससे बंगाल की पहली पारी के 228 रन के जवाब में एमपी की टीम पहली पारी में 167 रन पर सिमट गई। फिर बंगाल ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 170 रन बनाकर कुल 231 रन की बढ़त ले ली।

टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर है, पर चयन समिति देखेगी कि दूसरी पारी में वह कैसी गेंदबाजी करते हैं तथा इस मैच के अंत में उन्हें कोई दर्द तो नहीं होता या फिर सूजन तो नहीं होती। अगर वह सभी मानदंडों पर खरे उतरते हैं तो यह लगभग तय है कि वह दिन-रात्रि के दूसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ जुड़ जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें