Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMohammed Shami Returns to Competitive Cricket for Bengal in Ranji Trophy

खेल : शमी एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में करेंगे वापसी

-मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए आज से रणजी मैच खेलेंगे, पिछला मैच 19 नवंबर को विश्व कप फाइनल के रूप में खेला था

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Nov 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on

-मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए आज से रणजी मैच खेलेंगे -19 नवंबर को पिछला मैच विश्व कप फाइनल में खेला था

-332 विकेट शमी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3.27 की इकोनॉमी से झटके हैं

कोलकाता, एजेंसी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। वह बुधवार से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलेंगे। बंगाल क्रिकेट संघ ने यह घोषणा की।

शमी पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे। उनके टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा। उनका लक्ष्य बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कड़े रिहैबिलिटेशन के बाद मैच स्थिति में मैच फिटनेस साबित करना होगा। बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव नरेश ओझा ने कहा, शमी बंगाल के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारत के थिंक टैंक की नजरें भी उनके प्रदर्शन पर टिकी होंगी।

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें