खेल : शमी ने टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोका दावा
विजय हजारे वडोदरा, एजेंसी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम
विजय हजारे वडोदरा, एजेंसी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया में वापसी के लिए अपना दावा ठोक दिया है। बंगाल के इस क्रिकेटर ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में तीन विकेट झटक कर अपनी फिटनेस भी साबित कर दी। साथ ही चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की भी कोशिश की है। शमी ने 2023 विश्व कप फाइनल के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। घुटने की सर्जरी के बाद से वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं पर उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है। अभी तक नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित नहीं किया है।
पहली बार किए दस ओवर
उन्होंने इस टूर्नामेंट में पहली बार अपने कोटे के सभी दस ओवर फेंके और बंगाल की ओर से मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने पिछले दो मुकाबलों में मध्य प्रदेश (40/1) और बिहार (28/1) के खिलाफ आठ-आठ ओवर ही फेंके थे। हरियाणा के खिलाफ वह पूरी से रंग में नजर आए। शुरुआत में उन्हें कुछ दिक्कत हुई पर उसके बाद उन्होंने अपनी स्विंग से हरियाणा के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। फरवरी-मार्च में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शमी को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में खुद को साबित करने का मौका मिलने की उम्मीद है।
पर टीम हारी
शमी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम को हरियाणा के हाथों 72 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। हरियाणा ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए निशांत संधू (64) और पर्थ वत्स (62) की अर्धशतकीय पारियों से नौ विकेट पर 298 रन बनाए। सुमित कुमार ने 41 रन का योगदान दिया। जवाब में बंगाल की टीम 43.1 ओवर में 226 रन पर सिमट गई। अभिषेक पोरेल ने 57, सुदीप कुमार ने 36 और अनुस्तूप मजूमदार ने 36 रन बनाए।
----------
नंबर गेम
-3 विकेट चटकाए नॉकआउट में 6.10 की इकोनॉमी से दस ओवर में 61 रन देकर
-14 महीने से बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है
-11 विकेट झटक चुके हैं सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के नौ मुकाबलों में 7.85 की इकोनॉमी से
-24 सर्वाधिक विकेट 2023 विश्व कप में 5.26 की इकोनॉमी से लिए थे
-----------------
वरुण ने भी दिखाया फिरकी का कमाल
वरुण चक्रवर्ती ने टूर्नामेंट में दूसरी बार पांच विकेट लेकर टीम इंडिया में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को पुख्ता किया है। हालांकि वह अपनी टीम तमिलनाडु को टूर्नामेंट से बाहर होने से नहीं बचा पाए। राजस्थान ने 19 रन की जीत के साथ क्वार्ट फाइनल में जगह बना ली। वरुण छह मुकाबलों में 4.36 की इकोनॉमी से 18 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पंजाब के अर्शदीप सिंह (17) दूसरे नंबर पर हैं। वरुण ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए राजस्थान को अभिजीत तोमर (111) के शतक और महिपाल लोमर (60) के अर्धशतक के बावजूद 47.3 ओवर में 267 रन पर आउट कर दिया। तमिलनाडु के बल्लेबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके और 47.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गए। एन जगदीशन ने 65 और विजय शंकर ने 49 रन बनाए। वरुण ने 18 रन भी बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।