Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMohammad Shami Shines with 7 Wickets and 36 Runs in Ranji Trophy Victory

खेल : शमी के दम पर बंगाल ने 15 साल बाद मध्यप्रदेश को हराया

इंदौर में मोहम्मद शमी ने 43.2 ओवर में 7 विकेट लिए और 36 रन बनाकर बंगाल को मध्यप्रदेश पर 11 रन से जीत दिलाई। यह जीत 15 साल बाद आई है। शमी की गेंदबाजी ने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया और अब उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 07:28 PM
share Share

इंदौर, एजेंसी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से वापसी पर 43.2 ओवर की गेंदबाजी में सात विकेट चटकाने के साथ ताबड़तोड़ 36 रन की पारी भी खेली। इससे बंगाल ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शनिवार को मध्यप्रदेश को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से पराजित किया। बंगाल ने 15 साल बाद मध्यप्रदेश पर जीत दर्ज की। शमी की मौजूदगी ने बंगाल का हौसला बढ़ाया। इससे टीम ने 338 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए मध्य प्रदेश की दूसरी पारी को 326 रन पर समेट दिया। शमी ने दूसरी पारी में 24.2 ओवर में 102 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान कुमार कार्तिकेय का विकेट चटकाकर टीम की जीत पक्की की। इस जीत से बंगाल की टीम को छह अंक मिले जिससे टीम कुल 14 अंक के साथ तालिका में हरियाणा (20) और केरल (18) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई। बंगाल की टीम आकाश दीप, मुकेश कुमार और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना खेल रही लेकिन शमी की मौजूदगी से गेंदबाजी को पैनापन मिला।

शमी का ऑस्ट्रेलिया जाना तय : शमी ने पहली पारी में 19 जबकि दूसरी पारी में 24.2 ओवर गेंदबाजी की। शमी की गेंदबाजी ने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया। शमी को छह-सात ओवर के स्पैल के दौरान कोई परेशानी नहीं हुई। इस मैच को देखने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता अजय रात्रा भी मौजूद थे। इस गेंदबाज की फिटनेस पर भारतीय टीम प्रबंधन की भी नजर है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद शमी का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम में शामिल होना लगभग तय हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें