खेल : शमी की 14 माह बाद टीम इंडिया में वापसी
टी-20 सीरीज नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शनिवार को 14
टी-20 सीरीज नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शनिवार को 14 माह बाद भारतीय टीम में वापसी हो गई। बंगाल के इस पेसर को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2023 में अहमदाबाद में वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। सूर्यकुमार टीम के कप्तान होंगे जबकि अक्षर पटेल उपकप्तान होंगे।
इसके बाद वह टखने की चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। इसके लिए उन्होंने पिछले साल सर्जरी करवाई थी। घुटने में सूजन के कारण शमी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे। शमी ने दो दिन पहले बंगाल से खेलते हुए विजय हजारे के नाकआउट में तीन विकेट चटका कर अपनी फिटनेस साबित की थी। फरवरी-मार्च में होने वाली चैँपियंस ट्रॉफी के लिए शमी का टीम में चयन तय है। इसी को ध्यान में रखकर उन्हें टी-20 सीरीज के लिए चुना गया है। इस सीरीज से उन्हें अपनी फिटनेस और तैयारियां को पुख्ता करने में मदद मिलेगी। यह भी हो सकता है कि वह सभी मुकाबलों में न खेलें। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इसके लिए भी जल्द ही टीम घोषित होने की उम्मीद है।
पंत और गिल को जगह नहीं : पिछले लंबे समय से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं दी गई है। पंत पिछले साल विश्व कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे। साथ ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल सीरीज भी खेली थी। उनकी जगह संजू सैमसन विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालेंगे। ध्रुव जुरेल दूसरे विकेटकीपर होंगे। शुभमान गिल को भी टीम को जगह नहीं दी गई है।
पिछली सीरीज जीतने वाली टीम के पांच सदस्य नहीं : पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीतने वाली टीम के पांच सदस्यों रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, आवेश खान, यश दयाल और विजयकुमार वशाख को बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह हर्षित राणा, नितिश, ध्रुव और सुंदर को जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड 32 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल।
------------
बाक्स
26 माह बाद खेलेंगे टी-20
शमी 26 माह बाद कोई अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेलेंगे। उन्होंने फटाफट क्रिकेट में अपना पिछला मुकाबला नवंबर 2023 में एडिलेड में विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। अब वह छोटे रूप में 19 जनवरी को कोलकाता में इसी टीम के खिलाफ वापसी करेंगे।
----------------
नंबर गेम
15 सदस्यीय टीम की कमान सूर्यकुमार ही संभालेंगे, अक्षर होंगे उपकप्तान
-5 मैचों की टी-20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होगी
-24 विकेट चटकाए हैं शमी ने टी-20 के 23 मुकाबलों में 8.94 की इकोनॉमी से
----------------------------
टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
मैच तिथि स्थान
पहला 22 जनवरी कोलकाता
दूसरा 25 जनवरी चेन्नई
तीसरा 28 जनवरी राजकोट
चौथा 31 जनवरी पुणे
पांचवां 02 फरवरी वानखेड़े
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।