Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMohammad Shami Returns to Bowling After Ankle Surgery in Bengaluru

खेल : शमी ने बेंगलुरु में गेंदबाजी अभ्यास किया

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रविवार को बेंगलुरु में नेट पर गेंदबाजी की। शमी टखने की सर्जरी से उबर रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Oct 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

बेंगलुरु, एजेंसी। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रविवार को बिना किसी परेशानी के नेट पर करीब एक घंटे तक गेंदबाजी की।  शमी साल की शुरुआत में हुई टखने की सर्जरी से उबर रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट के बाद नेट सत्र में गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में गेंदबाजी की। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना पिछला मुकाबला 2023 में वनडे विश्व कप के फाइनल में खेला था। इस बीच गर्दन में जकड़न के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाने वाले गिल भी नेट सत्र के दौरान पर शमी के साथ अभ्यास किया। गिल मोर्कल और टीम फिजियो के साथ हल्का अभ्यास करने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट गए।

शमी ने अभ्यास के दौरान भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर को गेंदबाजी की। शमी के बाएं पैर में पट्टी बंधी थी। उन्होंने छोटे रनअप के साथ गेंदबाजी शुरू करने के बाद पूरे रनअप और अच्छी गति के साथ गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने नायर को अपनी स्विंग गेंदों से परेशान भी किया। उन्होंने इस दौरान क्षेत्ररक्षण अभ्यास करने के बाद मोर्ने से बातचीत भी की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। टीम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें