Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMohammad Shami Responds to Sanjay Manjrekar s IPL Auction Comments

खेल : क्रिकेट - दाम घटने के मांजरेकर के बयान पर भड़के शमी

दाम घटने के मांजरेकर के बयान पर भड़के शमी नई दिल्ली, एजेंसी। मोहम्मद शमी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

दाम घटने के मांजरेकर के बयान पर भड़के शमी नई दिल्ली, एजेंसी। मोहम्मद शमी ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर को इस बयान के लिए आड़े हाथों लिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में भारत के इस तेज गेंदबाज पर ज्यादा बोली नहीं लगेगी। शमी को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया।

बेस प्राइज दो करोड़ : नीलामी में उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है। आईपीएल में 2013 में पदार्पण के बाद से शमी ने 110 मैचों में 127 विकेट लिए हैं। उन्होंने टखने की चोट के कारण सर्जरी के बाद करीब एक साल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हाल ही में वापसी की है।

शमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, बाबा की जय हो। थोड़ा सा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो, काम आएगा संजय जी। किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिले। मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा था, टीमों की उनमे दिलचस्पी होगी लेकिन चोटों के उनके इतिहास को देखते हुए सत्र के बीच में बाहर होने की आशंका रहती है। अगर भारी पैसा लगातर सत्र के बीच में उन्हें खोना पड़ जाये तो टीम के पास विकल्प कम रह जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें