Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMohammad Shami Misses Ranji Matches Against Karnataka and Madhya Pradesh Setback

खेल : क्रिकेट - शमी कर्नाटक और मप्र के खिलाफ रणजी मैच नहीं खेलेंगे

शमी कर्नाटक और मप्र के खिलाफ रणजी मैच नहीं खेलेंगे झटका बेंगलुरु, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on

शमी कर्नाटक और मप्र के खिलाफ रणजी मैच नहीं खेलेंगे झटका

बेंगलुरु, एजेंसी। मोहम्मद शमी की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी में अभी और देर होगी। इस अनुभवी तेज गेंदबाज को कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले अगले दो दौर के रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के लिए बंगाल की टीम में शामिल नहीं किया गया है। बंगाल बुधवार से यहां चिन्नास्वाममी स्टेडियम में कर्नाटक से भिड़ेगा जबकि 13 नवंबर से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगा।

कुछ खिलाड़ियों की कमी खलेगी : शमी के अलावा बंगाल को सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की भी कमी खलेगी जो ऑस्ट्रेलिया में भारत ए टीम के साथ हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी टीम में नहीं चुना गया।

हालांकि मौजूदा घरेलू सत्र के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को दो मैच के लिए चुना गया है।

फिटनेस का परीक्षण जरूरी : शमी से कर्नाटक के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद थी जिससे वह वास्तविक मैच की स्थिति में फिटनेस का परीक्षण कर सकें। उन्होंने हाल में यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के बाद नेट पर पूरी ताकत से गेंदबाजी की थी, हालांकि इस दौरान उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई थी।

उस दौरान भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल उन पर नजर रखे हुए थे। बाद में शमी ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह नेट पर शत प्रतिशत फिट महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा था, मैं आधे रन अप से गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि शरीर पर अधिक दबाव नहीं डाल सकता। इसलिए हमने फैसला किया कि मैं उचित तरीके से गेंदबाजी करूंगा और मैंने अपना शत प्रतिशत दिया। उम्मीद है कि मैं जल्द ही वापसी करूंगा।

टीम : अनुस्तूप मजूमदार (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप घरामी, शाहबाज अहमद, ऋतिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्त प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधू जायसवाल, मोहम्मद कैफ, रोहित कुमार और ऋषव विवेक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें