Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMohammad Shami Injured Again During Syed Mushtaq Ali Trophy Match

खेल : शमी गेंद रोकने के प्रयास में गिरकर फिर हुए चोटिल

सैयद मुश्ताक पैकेज राजकोट। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शुक्रवार को गेंद रोकने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Nov 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

सैयद मुश्ताक पैकेज राजकोट। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शुक्रवार को गेंद रोकने के प्रयास में गिरकर फिर से चोटिल हो गए। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के ग्रुप ए मैच के दौरान उन्हें यह चोट लगी। शिवम शुक्ला ने चार विकेट चटकाए जिससे मध्य प्रदेश ने बंगाल को नौ विकेट पर 189 रन पर रोककर छह विकेट से मैच जीत लिया।

कप्तान रजत पाटीदार (68) और सुभ्रांशु सेनापति ( 50) ने तेज अर्धशतक जड़े और मध्य प्रदेश ने आसान जीत दर्ज की। हालांकि शमी का गिरने को लेकर चर्चा चलती रही। मध्य प्रदेश की पारी का अंतिम ओवर फेंकते समय शमी गेंद रोकने के प्रयास में गिर गए और ऐसा लगा कि उनके जूते पर गेंद लग गई। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी करने वाला यह तेज गेंदबाज असहज महसूस कर रहा था। वह जमीन पर लेटे हुए अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़ रहे थे। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल तुरंत गेंदबाज की जांच करने के लिए मैदान में पहुंचे। हालांकि गिरने से कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

किशन का ताबड़तोड़ अर्धशतक

मुंबई। आक्रामक बल्लेबाज ईशान किशन ने 23 गेंद में नाबाद 77 रन की ताबडतोड़ पारी के दौरान नौ छक्के जड़े। इससे झारखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हरा दिया। किशन की पारी से झारखंड ने 94 रन का लक्ष्य सिर्फ 4.3 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इससे पहले झारखंड ने अरुणाचल को 20 ओवर में 93 रन पर समेट दिया। झारखंड के गेंदबाजों में अनुकूल रॉय ने चार और रवि कुमार यादव ने तीन विकेट झटके। विकेटकीपर-बल्लेबाज किशन को आईपीएल की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें