Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMohammad Rizwan and Saud Shakeel Rescue Pakistan in First Test Against West Indies

खेल : रिजवान और शकील ने पाकिस्तान को संभाला

मोहम्मद रिजवान और सउद शकील ने पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को संकट से उबारा। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 97 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 143 रन बनाए। खराब मौसम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on

मुल्तान,एजेंसी। मोहम्मद रिजवान (51) और सउद शकील (56) की नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलकर शुक्रवार को पाकिस्तान को पहले टेस्ट मुकाबले में संकट से उबारा। इन दोनों पांचवें विकेट के लिए अटूट 97 रन की साझेदारी कर चुके हैं। इससे पाक की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट पर 143 रन बनाने में सफल रही। खराब मौसम के चलते मैच चार घंटे देरी से शुरू हुआ और पहले दिन 41.3 ओवर का खेल हो सका। पाकिस्तान की टीम ने अपने शुरुआती चार विकेट 46 रन पर गंवा दिए थे। जेडन सील्स ने शुरू में ही पाकिस्तान को तीन करारे झटके दे दिए थे। एक विकेट गुंडाकेश मोती ने लेकर पाक को मुश्किल में डाल दिया था। पर इसके बाद रिजवान और शकील ने टीम को कोई झटका नहीं लगाने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें