Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMohammad Haris to Captain Pakistan in ACC Emerging T20 Cup in Oman

खेल : क्रिकेट - इमर्जिंग टी-20 कप के लिए हारिस पाक के कप्तान

इमर्जिंग टी-20 कप के लिए हारिस पाक के कप्तान कराची, एजेंसी। विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Oct 2024 06:33 PM
share Share

इमर्जिंग टी-20 कप के लिए हारिस पाक के कप्तान कराची, एजेंसी। विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस 18 अक्तूबर से ओमान में होने वाले एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) इमर्जिंग टी-20 कप में पाकिस्तान की टीम का नेतृत्व करेंगे। गत चैंपियन पाक टीम में उन खिलाड़ियों को मौका मिला है जिन्होंने हाल में चैंपियंस कप और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

आठ टीमें ले रहीं हिस्सा : टीम 16 अक्तूबर को ओमान रवाना होने से पहले 11 से 15 अक्तूबर तक कराची में शिविर में अभ्यास करेगी। टूर्नामेंट में भाग ले रही आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।  ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग और श्रीलंका ए शामिल हैं, जबकि गत चैंपियन पाकिस्तान शाहीन को ग्रुप बी में भारत ए, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है।

पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 19 अक्तूबर को अपने अभियान का आगाज करेगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें 25 अक्तूबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 27 अक्तूबर को खेला जाएगा।

पाकिस्तान टीम : मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें