Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMohammad Azharuddin s Unbeaten 149 Leads Kerala to Massive Score of 418

खेल : क्रिकेट - अजहरुद्दीन के नाबाद शतक से केरल का विशाल स्कोर

अजहरुद्दीन के नाबाद शतक से केरल का विशाल स्कोर अहमदाबादÜ। मोहम्मद अजहरुद्दीन (नाबाद 149)

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - अजहरुद्दीन के नाबाद शतक से केरल का विशाल स्कोर

अजहरुद्दीन के नाबाद शतक से केरल का विशाल स्कोर अहमदाबादÜ। मोहम्मद अजहरुद्दीन (नाबाद 149) के शतक के साथ सचिन बेबी (69) और सलमान निजार (52) के पचासों से केरल ने सेमीफाइनल के दूसरे दिन सात विकेट पर 418 रन का विशाल स्कोर बना लिया। केरल ने कल के चार विकेट पर 206 रन खेलना शुरू किया। आज सुबह के सत्र की शुरुआत में अरजान नागवासवाला ने सचिन बेबी (69) को आउट कर गुजरात को पांचवीं सफलता दिलाई।

शतकीय साझेदारी : इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सलमान निजार ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के 149 रनों की साझेदारी हुई। विशाल जायसवाल ने सलमान निजार (52) को आउटकर इस साझेदारी को अंत किया। अहमद इमरान (24) रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने के समय मोहम्मद अजरुद्दीन के साथ आदत्यि सरवटे (नाबाद 10) क्रीज पर मौजूद थे।

गुजरात की ओर से अरजान नागवासवाला ने तीन विकेट लिए। प्रियजीत सिंह जाडेजा, विशाल जायसवाल और रवि बश्निोई ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें