शिवसेना(यूबीटी) ने अपना रिमोट कंट्रोल कांग्रेस को सौंप दिया : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे पर तंज करते हुए कहा कि महा विकास आघाडी की एक पार्टी ने अपना रिमोट कंट्रोल कांग्रेस को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मुंबई आत्मसम्मान का शहर है और उन्होंने...
तंज मुंबई, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) की एक पार्टी ने अपना रिमोट कंट्रोल कांग्रेस को सौंप दिया है।
मोदी ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी अंतिम जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मुंबई आत्मसम्मान का शहर है, लेकिन महा विकास आघाडी में शामिल एक पार्टी ने इसका रिमोट कंट्रोल उन लोगों को सौंप दिया है जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे का अपमान किया था। मोदी ने कहा, इसलिए मैंने उन्हें चुनौती दी कि वे कांग्रेस से बालासाहेब ठाकरे की प्रशंसा करवाएं। आज तक ये लोग कांग्रेस और कांग्रेस नेता से बालासाहेब की प्रशंसा नहीं करवा पाए हैं।
अब आतंकी हमले बंद हो गए
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देशभर में आतंकी हमले हुआ करते थे। उन्होंने कहा, हर जगह लोग लावारिस वस्तुओं से डरते थे लेकिन अब यह सब बंद हो गया है। उन्होंने कहा, आतंकवादियों को अब पता चल गया है कि अगर वे भारत के खिलाफ कुछ भी करेंगे तो मोदी उन्हें नहीं छोड़ेगा। मोदी ने विपक्षी एमवीए पर भारत की उपलब्धियों पर सवाल उठाने का आरोप लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।