Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMizoram Government Seeks Central Intervention After Minister s Convoy Stopped by Assam Rifles

केंद्र से हस्तक्षेप की मांग करेगी मिजोरम सरकार

मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट के नेता ने कहा कि राज्य सरकार अपने मंत्री के काफिले को असम राइफल्स द्वारा रोके जाने पर केंद्र से हस्तक्षेप की मांग करेगी। मंत्री एफ. रोडिंगलियाना का काफिला हाल ही में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 10:52 PM
share Share

आइजोल, एजेंसी। मिजोरम में सत्तारूढ़ जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार अपने एक मंत्री के काफिले को कथित तौर पर असम राइफल्स द्वारा रोके जाने के मामले में केंद्र से हस्तक्षेप की मांग करेगी। हाल ही में एक नियमित जांच के दौरान असम राइफल्स के जवानों ने बिजली और विद्युत मंत्री एफ. रोडिंगलियाना के काफिले को रोक दिया गया था। इस घटना से विवाद खड़ा हो गया। असम राइफल्स ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे देश के सबसे पुराने अर्धसैनिक बल की छवि खराब करने का प्रयास बताया। नेता ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि दिल्ली में मौजूद मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा इस मामले में चर्चा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें