Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMiyawali Colony s Sewer Overflow Issue Expected to End Soon After MP s Intervention

मियांवाली में सीवर की समस्या 15 दिनों में खत्म करने के निर्देश

- भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने निरीक्षण किया - दिल्ली जल बोर्ड और डीएमआरसी के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 05:20 PM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पीरागढ़ी के पास स्थित मियांवाली कॉलोनी के लोगों में तीन महीने से बनी सीवर ओवरफ्लो की समस्या अब जल्द ही खत्म होने की उम्मीद जगी है। हंगामे और प्रदर्शन के बाद लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कॉलोनी में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस समस्या के लिए एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे दिल्ली जल बोर्ड और डीएमआरसी के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। सांसद ने उन्हें 15 दिन में समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं। मियांवाली कॉलोनी में सीवर लाइनें जाम होने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। करीब तीन महीने से लोग परेशान हैं। एक माह पूर्व उन्होंने पीरागढ़ी लालबत्ती पर धरना देकर विरोध जताया था। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय निवासियों ने भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया से शिकायत की। कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम कालरा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान भी दिल्ली जल बोर्ड और डीएमआरसी के अधिकारी समस्या का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ रहे थे। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि डीएमआरसी ने सीवर लाइन क्षतिग्रस्त कर दी है, जिसकी वजह से निकासी नहीं हो पा रही है। वहीं, डीएमआरसी का तर्क है कि सिर्फ दो-तीन मेनहोल क्षतिग्रस्त हुए हैं और इनकी वजह से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने सीवर लाइनों की डी-सिल्टिंग न होने की वजह से ओवरफ्लो की समस्या होने की बात कही है। डीएमआरसी ने क्षतिग्रस्त मेनहोल को दो-तीन दिन में रिपेयर करा देने का आश्वासन दिया है। भाजपा सांसद ने आउटर रिंग रोड स्थित नागिन लेक अपार्टमेंट के पास प्रभावित साइट का भी निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें