Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMithun Chakraborty to Receive Dadasaheb Phalke Award for Cinematic Excellence

मिथुन चक्रवर्ती ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगे

मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना मंत्री ने यह घोषणा की और कहा कि चक्रवर्ती को यह पुरस्कार 70वें राष्ट्रीय फिल्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Sep 2024 05:32 PM
share Share

नई दिल्ली/कोलकाता, एजेंसी। ‘मृगया, ‘डिस्को डांसर और ‘प्रेम प्रतिज्ञा जैसी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें सिनेमा के क्षेत्र में सरकार के सर्वोच्च सम्मान के लिए सोमवार को नामित किया गया।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर इस पुरस्कार के लिए अभिनेता के नाम की घोषणा की। मंत्री ने लिखा, मिथुन दा की शानदार सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है। यह घोषणा करते हुए गौरव महसूस हो रहा है कि मशहूर अभिनेता को भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार देने का फैसला किया गया है।

वैष्णव ने कहा, चक्रवर्ती को यह पुरस्कार आठ अक्तूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने चक्रवर्ती को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना। निर्णायक मंडल में पूर्व दादा साहेब पुरस्कार विजेता आशा पारेख, अभिनेता-राजनेता खुशबू सुंदर और फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह शामिल थे। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा से कुछ महीने पहले ही चक्रवर्ती को भारत सरकार के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

------------------------

कोट::::प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी

प्रसन्नता है कि मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। वह एक सांस्कृतिक आदर्श हैं और उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए उन्हें पीढ़ियों से सराहा जाता है। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं। - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

---------------

यदि मैं यहां तक पहुंच सकता हूं तो आप क्यों नहीं : मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को कहा कि यदि उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिल सकता है तो कड़ी मेहनत करने वाले अन्य कलाकार भी इसे पा सकते हैं। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि वह उत्तर कोलकाता स्थित अपने घर से यहां तक के सफर को कैसे देखते हैं, पर अभिनेता ने यह जवाब दिया।

चक्रवर्ती ने कहा, आप (अभिनेता बनने के आकांक्षी) में समर्पण की भावना होनी चाहिए। आपको मुश्किल हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। मैं इसका एक उदाहरण हो सकता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाओं के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा, मैं शुभकामनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं। उनका और हर किसी का आभार, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं।

ये बातें भी कहीं

1. चक्रवर्ती ने भाजपा के साथ उनके जुड़ाव और यह सम्मान पाने में इसकी कोई भूमिका होने के बारे में कहा, मैं भाजपा से जुड़ा हुआ हूं। लेकिन मैंने फिल्म उद्योग में लंबे समय तक काम किया है और मुझे लोगों का प्यार मिला।

2. आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा, हर किसी की तरह मैं भी इस घटना से हिल गया। हम सभी बस यही चाहते हैं कि इस बर्बर अपराध करने वाले का पता लगाया जाए और दंडित किया जाए। यदि इसमें देर हुई या ऐसा नहीं हुआ तो महिलाओं की सुरक्षा कभी सुनिश्चित नहीं होगी।

---------------------------------------------------

बेटे ने कहा, अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी ने कहा, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा से उनके पिता बहुत खुश हैं। नमाशी ने लॉस एंजिलिस से फोन पर बताया, हम सभी बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वह कोलकाता में हैं। मैंने अभी-अभी उनसे बात की। वह अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। वह एक महान नागरिक हैं। इसमें लंबा वक्त लगा, यह काफी पहले हो जाना चाहिए था लेकिन मुझे बहुत गर्व है कि उन्हें आखिरकार इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें