Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMirabai Chanu misses bronze by just one kilogram at Paris Olympics

खेल : मीराबाई कांसे से चूकीं

पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियो के चौथे स्थान पर रहने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा। मीरा सिर्फ एक किलो वजन से चूक कर कांसे से महरूम हो गईं। वह छठी भारतीय खिलाड़ी हैं जो पदक के करीब आकर चूकीं।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Aug 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on

पेरिस, एजेंसी। भारत के लिए बुधवार का दिन निराशाजनक रहा। सुबह से लेकर देर रात तक भारत को मायूसी ही मिली। पहलवान विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद 140 करोड़ भारतीय की निगाह वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (49 किलो) पर थी। पर वह कांस्य पदक से चूक गईं। अंतिम समय में उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। दिन भर मिले गहरे जख्म देर रात को और गहरे हो गए। तीन बरस पहले टोक्यो में रजत जीतने वाली मणिपुर की मीरा कुल 199 किलो वजन (88 स्नैच, 111 क्लीन एंड जर्क) उठाकर चौथे स्थान पर रहीं। चीन की होउ झिहुई कुल 206 किलो (89 स्नैच, 117 क्लीन एंड जर्क) के साथ लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी। उन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। रजत पदक रोमनिया की मिहेला कैम्बेई कुल 205 किलो (93 स्नैच, 112 क्लीन एंड जर्क) और कांस्य थाईलैंड की एक खमबाओ कुल 200 किलो (88 स्नैच, 112 क्लीन एंड जर्क) ने जीता। मीरा अगर टोक्यो (202 किलो) के बराबर वजन भी उठा लेतीं तो कांसा उनकी झोली में होता।

मीरा पेरिस में चौथे स्थान पर रहने वाली छठी भारतीय

पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियो के चौथे स्थान पर रहने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा। मीरा सिर्फ एक किलो वजन से चूक कर कांसे से महरूम हो गईं। वह छठी भारतीय खिलाड़ी हैं जो पदक के करीब आकर चूकीं। इससे इससे पहले बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, निशानेबाजी की मिश्रित स्कीट में महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका, दस मीटर एयर राइफल में अर्जुन बबूता, 25 मीटर पिस्टल में मनु भाकर और तीरंदाजी में धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की जोड़ी मिश्रित टीम में चौथे स्थान पर रहे।

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें