Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMinor Stabbed to Death in Delhi s Dayalpur Over Old Rivalry

पुरानी रंजिश में चाकू से गोदकर नाबालिग की हत्या

नई दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक नाबालिग की चाकू से हत्या का मामला सामने आया है। हत्या एक अन्य नाबालिग द्वारा पुरानी रंजिश के चलते की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या इलाके के अन्य नाबालिग ने पुरानी रंजिश के चलते की है। फिलहाल पीड़ित के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है। पुलिस आरोपी नाबालिग को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है।

पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8.30 बजे दयालपुर थाने में चाकू से हमले की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस तत्काल गली संख्या छह, एकता पब्लिक स्कूल, नेहरू विहार पहुंची जहां से पीड़ित को घायल हालत में पीसीआर वैन से जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था। अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक नाबालिग है और उसका इलाके के एक अन्य नाबालिग से किसी बात को लेकर पुराना झगड़ा था। रात करीब 8.15 बजे पीड़ित एकता पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा था। इसी दौरान पीड़ित पर आरोपी की ओर से हमला कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं। इसके लिए पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें