Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMinor Earthquakes Recorded in Nanded Maharashtra No Casualties Reported

नांदेड़ के मुखेड़ तालुका में आया भूकंप

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में शुक्रवार को 1.5 और 0.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी के हताहत या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिछले एक महीने में पांच बार भूकंप के झटके...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 08:35 PM
share Share

नांदेड़, एजेंसी। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में शुक्रवार को 1.5 और 0.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप के कारण किसी के हताहत या संपत्ति नुकसान की कोई खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिले के मुखेड़ तालुका के अंबुलगा में अपराह्न दो बजकर 43 मिनट पर और तीन बजकर 13 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मुखेड़ कस्बे से 12 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व दिशा में था। भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है।

एक माह में पांच बार डोली धरती :

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बीते एक माह के भीतर भूकंप की 5 घटनाएं देखने को मिली, जिस से लोग डरे हुए हैं। बीते मंगलवार को भी नांदेड में भूकंप के झटके आए थे। इस भूकंप के झटकों से लोगों में डर भर गया। मंगलवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। इसका असर हिंगोली जिले तक महसूस किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें