Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMinor Arrested After 5 Months for Murder in GTB Enclave Incident

13 से ज्यादा वार कर हत्या में फरार नाबालिग पकड़ा

शाहदरा पुलिस ने जीटीबी एन्क्लेव में चाकू से हत्या के मामले में एक नाबालिग को पांच महीने बाद पकड़ा है। आरोपी ने लगातार ठिकाने बदले और अदालत में पेश होने से बचता रहा। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
13 से ज्यादा वार कर हत्या में फरार नाबालिग पकड़ा

--- वारदात के पांच महीने बाद पकड़ा गया आरोपी, पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस कार्यालय संवाददाता, नई दिल्ली।

शाहदरा जिला पुलिस ने जीटीबी एन्क्लेव इलाके में चाकू से 13 से ज्यादा वार कर हत्या में एक नाबालिग को वारदात के पांच महीने बाद पकड़ा है। वह लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी व अदालत के सामने पेश होने से बच रहा था। इसके चलते आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि आरोपी ने जीटीबी एन्क्लेव इलाके में एक युवक की हत्या व उसके दो दोस्तों की हत्या की कोशिश की थी। फिलहाल उसे जेजे बोर्ड के समक्ष पेश कर ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, 29 सितंबर, 2024 की रात तीनों दोस्त अनुराग, रिंकू और आकाश क्लब से पार्टी करके मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच पीड़ितों ने बाइक पर जा रहे नाबालिग को ठीक से बाइक चलाने की नसीहत दे डाली। इतने में नाबालिग व उसके दोस्त भड़क गए और कुल छह नाबालिग आरोपियों ने मिलकर अनुराग की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली जबकि उसके दोस्तों को घायल कर दिया। आरोपियों ने अनुराग पर चाकू से 13 से ज्यादा वार किए थे। जांच के दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया था जबकि मुख्य नाबालिग आरोपी तब से फरार चल रहा था। आठ जनवरी को अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद 17 जनवरी को उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। इसके बाद 20 फरवरी को आरोपी के राधा विहार, लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश आने की सूचना मिली। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर तड़के छह बजे उसे सेवाधाम रोड, मंडोली से पैदल जाते हुए दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को जेजे बोर्ड के समक्ष पेश कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें