Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMinistry Prioritizes 902 km Road Development in Hilly Areas of Manipur and Nagaland

मणिपुर में 50 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी

सड़क मंत्रालय ने पहाड़ी क्षेत्रों में 902 किलोमीटर सड़क विकास को प्राथमिकता दी नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Oct 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on

सड़क मंत्रालय ने पहाड़ी क्षेत्रों में 902 किलोमीटर सड़क विकास को प्राथमिकता दी नई दिल्ली, एजेंसी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने मणिपुर में 1,026 किलोमीटर लंबाई की 50 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें से 902 किलोमीटर लंबाई की 44 परियोजनाएं राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में हैं। इसके साथ ही नागालैंड में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई है।

मंत्रालय ने बयान में कहा, पहाड़ों में 125 किलोमीटर लंबाई की आठ परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 777 किलोमीटर लंबाई की 12,000 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाएं प्रगति पर हैं। 2024-25 की वार्षिक योजना में पर्वतीय क्षेत्र में 1,350 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं जिनकी कुल लंबाई 90 किलोमीटर है

केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) के तहत मंत्रालय राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर राज्य की सड़कों पर काम की सूची को मंजूरी देता है। मंत्रालय ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागालैंड में 29 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अवसंरचना विकास में तेजी लाने पर जोर दिया।

नितिन गडकरी ने एक्स पर कहा, सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, नागालैंड के उपमुख्यमंत्री टीआर जेलियांग और वरष्ठि अधिकारियों की मौजूदगी में यहां नागालैंड में 545 किलोमीटर की 29 राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में स्थिरता और लागत-दक्षता को प्राथमिकता देते हुए नागालैंड में गतिशीलता और बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। ये पहल कनेक्टिविटी और स्थानीय आर्थिक विकास को गति देने और भारत के समग्र विकास के क्षेत्र के गहन एकीकरण में योगदान देंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें