Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMinistry of Corporate Affairs to Review SEBI Order Against Janusol Engineering

जेनसोल मामले में कार्रवाई करेगा मंत्रालय

नई दिल्ली, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने जेनसोल इंजीनियरिंग मामले में सेबी के आदेश की समीक्षा का निर्णय लिया है। सेबी ने कंपनी के प्रवर्तकों को विभिन्न उल्लंघनों के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
जेनसोल मामले में कार्रवाई करेगा मंत्रालय

नई दिल्ली, एजेंसी। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वह जेनसोल इंजीनियरिंग मामले में कंपनी के खिलाफ बाजार नियामक सेबी के आदेश की समीक्षा करने के बाद आवश्यक कार्रवाई करेगा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पिछले सप्ताह कंपनी के प्रवर्तक बंधुओं- अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को विभिन्न मामलों के उल्लंघन के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। यह आदेश सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग से ऋण राशि को निजी उपयोग के लिए निकालने के आरोपों के बीच आया है, जिनमें कॉरपोरेट प्रशासन और वित्तीय कदाचार पर चिंताएं जताई गई थीं। संपर्क किए जाने पर कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह कंपनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों को देखते हुए सेबी के आदेश की समीक्षा कर रहा है। मंत्रालय ने कहा, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें