Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMicrosoft Shuts Down Skype Transition to Microsoft Teams for Users

तकनीक30-जोड़

माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को अपने वीडियो कॉलिंग ऐप स्काइप को बंद कर दिया। स्काइप 2003 में लॉन्च हुआ था और अब माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। मौजूदा यूजर्स अपनी सेवाओं का उपयोग कर सकते...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
तकनीक30-जोड़

माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को किया बंद माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को अपने लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग ऐप स्काइप को बंद कर दिया। स्काइप को 2003 में लांच किया गया था और यह उस समय इंटरनेट पर वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा देने वाला सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म था। अब कंपनी अपने सभी संचार को एकजुट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर ध्यान दे रही है, जहां स्काइप के मौजूदा सभी यूजर्स आसानी से ट्रांसफर हो सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप पर नया क्रेडिट और सदस्यता खरीदना बंद कर दिया है, लेकिन मौजूदा ग्राहक अपने बिलिंग साइकिल तक सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि स्काइप पर मौजूद सभी चैट और कॉन्टैक्ट्स को माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में उसी लॉगिन से एक्सेस किया जा सकता है।

यूजर्स को टीम्स वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करना होगा और स्काइप के अकाउंट से साइन-इन करना होगा। वहां से वे अपनी पुरानी चैट और नंबर इस्तेमाल करते हुए नई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें