Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीmewati criminals attacked villagers of tuglakabad gaun

वैन सवार बदमाशों ने ग्रामीणों पर चलाई गोलियां

तुगलकाबाद गांव में शनिवार देर रात पिकअप वैन में सवार आधा दर्जन बदमाश वारदात करने के इरादे से दाखिल हुए। ग्रामीणों ने उन्हें देखा तो पकड़ने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने उन पर पथराव करने के साथ ही...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 10 Sep 2017 11:32 PM
share Share

तुगलकाबाद गांव में शनिवार देर रात पिकअप वैन में सवार आधा दर्जन बदमाश वारदात करने के इरादे से दाखिल हुए। ग्रामीणों ने उन्हें देखा तो पकड़ने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने उन पर पथराव करने के साथ ही ताबड़तोड़ गोलियां भी चला दी। दर्जन भर गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार शनिवार रात लगभग 12 बजे पिकअप वैन में आधा दर्जन से अधिक बदमाश तुगलकाबाद गांव पहुंचे। उन्हें देखकर कुछ ग्रामीणों ने गाड़ी को रोक लिया और उनसे पूछताछ करने लगे। शक होने पर उन्होंने शोर मचाया तो बदमाशों ने तेज रफ्तार से वैन दौड़ा दी। उन्होंने हवा में गोलियां चलाकर ग्रामीणों को डराने का प्रयास किया। इसके बावजूद जब ग्रामीण उनके पीछे भागे तो बदमाशों ने पथराव करने के साथ ही गोलियां भी चला दी। रास्ते में आने वाली गाड़ियों को टक्कर मारते हुए उन्होंने एक मकान में वैन से जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ओखला पुलिस मौके पर छानबीन के लिए पहुंची। पुलिस को मौके से गोलियों के साथ खोल बरामद हुए हैं। प्राथमिक जांच में पुलिस ने बदमाशों के मेवाती होने की आशंका जताई है। यह माना जा रहा है कि वह पशु चोरी करने के इरादे से गांव में घुसे थे। लेकिन ग्रामीणों ने देख लिया तो वह भाग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें