Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMeta Introduces HD Video Calls on Facebook and New Features Across Social Media Platforms

फेसबुक पर कर सकेंगे एचडी विडियोकॉल

फेसबुक अब एचडी विडियोकॉल की सुविधा दे रहा है, जिससे कॉल की गुणवत्ता में सुधार होगा। यूजर एआई बैकग्राउंड का उपयोग कर सकेंगे और आवाज की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। यूट्यूब शॉर्ट वीडियो के लिए नया एआई फीचर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 04:12 PM
share Share

फेसबुक पर कर सकेंगे एचडी विडियोकॉल मेटा फेसबुक पर एचडी में विडियोकॉल करने की सुविधा दे रहा है। इससे विडियोकॉल को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। यूजर इस दौरान वीडियो कॉल में एआई बैकग्राउंड का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। वीडियोकॉल के दौरान आवाज भी अधिक साफ सुनाई देगी। अक्सर वीडियो कॉल में आवाज में गड़बड़ी को लेकर शिकायतें की जाती रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इससे संबंधित कई अन्य फीचर को भी एआई से जोड़ा जा सकता है।

शॉर्ट वीडियो में एआई बैकग्राउंड लगा सकेंगे

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो और भी मजेदार होने वाली हैं। यूट्यूब ने इन छोटी वीडियो को बनाने के लिए नया एआई फीचर पेश किया है। इससे वीडियो के बैकग्राउंड को एआई की सहायता से बदला सकते हैं। साथ ही इनकी वीडियो क्वालिटी में भी सुधार हो जाएगा। इससे शॉर्ट वीडियो किसी फिल्‍म की तरह लगेगी और इसकी क्‍वालिटी 1080 तक होगी।

व्‍हाट्सऐप पर वॉइस मैसेज टाइप हो सकेंगे

व्‍हाट्सऐप पर अब लंबे वॉइस मैसेज सुनने से निजात मिलने वाली है। व्‍हाट्सऐप एक ऐसा फीचर लाया है, जो वॉइस मैसेज को टाइप कर सकता है। इससे यूजर मैसेज सुनने के बजाय उसे पढ़ सकेंगे। इससे समय की बचत होगी। हालांकि, अभी ये स्‍पेनिश, अंग्रेजी, पुर्तगाली और रूसी भाषा के लिए ही उपलब्‍ध है। हिंदी यूजर को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

स्‍नैपचैट ने बिटमोजी के लिए जोडे नये बैग

सोशल मीडिया ऐप स्‍नैपचैट अपने बिटमोजी वर्चअल किरदारों के लिए कुछ न कुछ नया लाता रहता है। स्‍नैपचैट में इस बार प्रादा और मिउ मिउ के हैंडबैग मौजूद हैं, जिन्‍हें यूजर अपने बिटमौजी किरदारों को लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, उनके लिए नाइकी, एडीडास, जॉर्डन ब्रांड के कपडे भी मौजूद हैं। बिटमोजी एक तरह की इमोजी हीतो हैं, जिसमें इमोजी को खुद बनाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें