Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMeghalaya Private University Denies Responsibility for Guwahati Flooding

हिमंत के 'बाढ़ जिहाद' बयान पर मेघालय के विश्वविद्यालय ने जवाब दिया

शब्द: 153 गुवाहाटी, एजेंसी गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर जलभराव के लिए जिम्मेदार ठहराए

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 08:42 PM
share Share
Follow Us on

शब्द: 153 गुवाहाटी, एजेंसी

गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर जलभराव के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के आरोपों पर मेघालय के निजी विश्वविद्यालय ने शनिवार को कहा कि उसके परिसर से पानी का मामूली हिस्सा शहर के जोराबाट जैसे निचले इलाकों में बह रहा है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर जलभराव के लिए विश्वविद्यालय को जिम्मेदार बताया था।

विश्वविद्यालय ने कहा कि मेघालय सरकार से अनुमति के बाद ही इसके परिसर के भीतर निर्माण कार्य किए गए थे। मुख्यमंत्री सरमा ने मेघालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूएसटीएम) पर नई संरचनाएं बनाने के लिए अपने परिसर में पहाड़ियों को ध्वस्त कर 'बाढ़ जिहाद' में शामिल होने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया कि इससे गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर जलभराव हुआ है। बीते सोमवार से गुवाहाटी में भारी बारिश के चलते यूएसटीएम के पास कई स्थानों जैसे जोराबाट में सड़कों पर कमर तक पानी भर गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें