शाह ने आश्वासन दिया, बांग्लादेश से घुसपैठ की अनुमति नहीं दी जाएगी : टिपरा मोथा
टिपरा मोथा द्वारा बांग्लादेश से घुसपैठ की अनुमति नहीं दी जाएगी, मेघालय में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है, जबकि असम ने अपने सभी जिलों में हाईअलर्ट जारी किया है।
अगरतला/शिलांग/गुवाहाटी, एजेंसी। टिपरा मोथा सुप्रीमो प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि अशांति से गुजर रहे बांग्लादेश से घुसपैठ की अनुमति नहीं दी जाएगी। टिपरा मोथा एक राजनीतिक दल है और त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का एक घटक है। देबबर्मा ने फेसबुक पोस्ट पर कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं और किसी भी अवैध घुसपैठ की अनुमति नहीं दी जाएगी। वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उन्होंने हमारे बलों से सीमाओं पर सतर्क रहने को कहा है।
मेघालय ने बांग्लादेश से लगी सीमा पर रात्रि कर्फ्यू लगाया
मेघालय ने बांग्लादेश के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 444 किलोमीटर से अधिक की सीमा पर कर्फ्यू अगली सूचना तक रोजाना शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। यह निर्णय बीएसएफ कर्मियों और मेघालय पुलिस के साथ एक बैठक के दौरान लिया गया।
असम ने बांग्लादेश सीमा से लगे जिलों में हाईअलर्ट जारी किया
असम सरकार ने भी सोमवार को पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा करने वाले अपने सभी जिलों में हाईअलर्ट जारी किया। असम के करीमगंज, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.5 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं। एक अधिकारी ने बताया, हमने जिला आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से सीमा की स्थिति पर नजर रखने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।