Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMeghalaya CM Conrad Sangma Meets Amit Shah to Discuss India-Bangladesh Border Security

मेघालय के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को सीमा पर सुरक्षा हालात की जानकारी दी

नोटःःः यह खबर पूर्व में शीर्षक ‘मेघालय के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से बांग्लादेश

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

शिलांग, एजेंसी। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा की स्थिति के बारे में जानकारी दी। शाह को अवैध आव्रजन के मामलों को रोकने के लिए सीमा पर लगाए गए रात्रि कर्फ्यू के बारे में भी जानकारी दी गई। दिल्ली में बैठक के दौरान संगमा के साथ उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग भी थे।

संगमा ने कहा कि हमने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों की समग्र स्थिति की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शाह को बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सेना के साथ मिलकर सीमा पर कड़ी निगरानी रख रहा है। उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।

संगमा ने कहा कि शाह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि केंद्र अवैध आव्रजन की अनुमति नहीं देगा और सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें