मेघालय के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से बांग्लादेश पर चर्चा की
शब्दःःः 149 नई दिल्ली, एजेंसी। मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा कोनराड ने सोमवार को केंद्रीय
नई दिल्ली, एजेंसी। मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा कोनराड ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक के दौरान बांग्लादेश के हालात और पूर्वोत्तर पर पड़ने वाले इसके प्रभावों की समीक्षा की गई। मेघालय के मुख्यमंत्री ने ‘एक्स पर पोस्ट किया, गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्लादेश में चल रही स्थिति और पूर्वोत्तर के लिए इसके प्रभावों की समीक्षा की। बैठक के दौरान हमारे लोगों की चिंताओं और आशंकाओं को उठाया गया। केंद्र सरकार हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करती है। मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग भी बैठक में शामिल हुए। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों के बीच बढ़ती चिंताओं को साझा किया।
इस बीच, गृह मंत्री के कार्यालय ने भी एक्स पर पोस्ट करके मेघालय के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।