खेल : गोवा को हराकर मेघालय क्वार्टर फाइनल में
फुटबॉल डायरी हैदराबाद। दमनभलांग चाइने के पेनाल्टी पर दागे गए गोल के दम पर गोवा ने शानदार जीत दर्ज की
फुटबॉल डायरी हैदराबाद। दमनभलांग चाइने के पेनाल्टी पर दागे गए गोल के दम पर मेघालय ने रविवार को गोवा को 1-0 से हराकर संतोष ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 78वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मेघालय ग्रुप बी में चार मैच में सात अंक लेकर केरल के बाद दूसरे स्थान पर है। गोवा तीन अंक से पांचवें स्थान पर है। ग्रुप बी के एक अन्य मैच में तमिलनाडु और ओडिशा ने 1-1 से ड्रॉ खेला।
केरला ब्लास्टर्स ने मोहम्मडन को 3-0 से हराया
कोच्चि, एजेंसी। केरला ब्लास्टर्स ने रविवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में मोहम्मडन एफसी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से पराजित किया। केरला ब्लास्टर्स ने भास्कर रॉय ने 62वें मिनट में आत्मघाती गोल की बदौलत 1-0 से बढ़त हासिल की। इसके बाद नोआ सादाओई ने 80वें और एलेक्सांद्रे कोएफ ने 90वें मिनट में गोल दागे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।