Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMeghalaya Bangladeshi girl with boyfriend returns to family

मेघालय : प्रेमी के पास आई बांग्लादेशी लड़की परिवार के पास लौटी

शिलांग। एजेंसी मेघालय निवासी 23 वर्षीय प्रेमी के साथ रहने के लिए गैर कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 March 2021 10:10 PM
share Share
Follow Us on

शिलांग। एजेंसी

मेघालय निवासी 23 वर्षीय प्रेमी के साथ रहने के लिए गैर कानूनी तरीके से सीमा पार कर आई 16 वर्षीय बांग्लादेशी किशोरी अपने परिवार के पास लौट गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लड़की को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया था। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की बांग्लादेश स्थित जमालपुर जिले के बिलवार चार गांव की रहने वाली थी। गुरुवार को मेघालय के साउथ वेस्ट गारो हिल्स जिले के ननीदिचार गांव में मिली। प्रवक्ता ने बताया कि लड़की को पुलिस प्रतिनिधियों की उपस्थित में फ्लैग मीटिंग के दौरान बीजीबी को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, उसे परिवार को सौंप दिया गया है। बीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक हरदीप सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों को सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सुलझाया जाता है, ताकि दोनों सीमा रक्षा बलों के बीच रिश्तों को मजबूत किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें