Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMCP Supports Protests Against RG Kar Hospital Incident and TMC-Criminal Nexus

पश्चिम बंगाल : ‘आरजी कर प्रशिक्षु चिकित्सक न्याय आंदोलन को माकपा का समर्थन

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ आंदोलन का समर्थन किया। पार्टी ने इसे तृणमूल कांग्रेस और आपराधिक गठजोड़ के खिलाफ भी बताया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 09:45 PM
share Share

माकपा ने कहा, कोलकाता आरजी कर मामले में आंदोलन ‘तृणमूल कांग्रेस-आपराधिक गठजोड़ के भी खिलाफ है नई दिल्ली, एजेंसी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों के प्रति मंगलवार को अपना समर्थन जताया। पार्टी ने कहा कि यह आंदोलन ‘तृणमूल कांग्रेस-आपराधिक गठजोड़ के खिलाफ भी है।

गत 29-30 सितंबर को हुई माकपा की केंद्रीय समिति की बैठक के बाद मंगलवार को जारी एक बयान में पार्टी ने केंद्र सरकार पर भारत की ‘फलस्तीनी हितों के समर्थन की दीर्घकालिक नीति को छोड़ने का आरोप लगाया। माकपा ने कहा कि इजराइल को हथियारों का निर्यात तत्काल रुकना चाहिए।

माकपा की केंद्रीय समिति ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के खिलाफ आंदोलन के प्रति समर्थन जताया। साथ ही चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा के मुद्दे से निपटने के लिए संसद में कानून बनाने की भी मांग की।

माकपा ने कहा, ‘केंद्रीय समिति ने लोकप्रिय आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया, जो स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रा के साथ जघन्य बलात्कार और हत्या के खिलाफ पश्चिम बंगाल में चल रहा है। यह आंदोलन तृणमूल कांग्रेस-आपराधिक सांठगांठ के खिलाफ भी है जो राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र समेत क्षेत्र सभी जगह फल-फूल रहा है। माकपा संसद में कानून बनाने के लिए पूरे देश में चिकित्सा समुदाय की मांग का समर्थन करती है। केंद्रीय समिति ने कई जगहों पर महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर भी चिंता व्यक्त की है।

‘एक देश-एक चुनाव का विरोध :

केंद्रीय समिति ने रामनाथ कोविंद समिति की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकार की गई ‘एक देश-एक चुनाव अवधारणा का कड़ा विरोध किया। माकपा ने दावा किया कि यह संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली और संघीय ढांचे को कमजोर कर देगा और एक केंद्रीकृत और एकात्मक प्रणाली लाएगा जो राज्यों और उनके निर्वाचित विधायिकाओं के अधिकारों को कुचल देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें