खेल : वजन का प्रबंधन करना एथलीट की जिम्मेदारी : मैरीकोम
मुंबई की छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकोम ने पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट की निराशा पर कहा कि वजन बनाए रखना खिलाड़ियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। मैरीकोम ने कहा कि अगर वह अपना...
मुंबई, एजेंसी। छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकोम ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम से अधिक वजन होने के कारण पहलवान विनेश फोगाट को हुई निराशा को लेकर कहा कि निर्धारित सीमा के भीतर वजन बनाए रखना खिलाड़ी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। चार बच्चों की मां और ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकोम ने एक कार्यक्रम के इतर पहली बार विनेश के बारे में कुछ कहा। उन्होंने कहा, मैं इतनी निराश हुई थी कि मैंने भी इतने वर्षों से यही वजन प्रबंधन किया है। वजन महत्वपूर्ण होता है, यह मेरी जिम्मेदारी है। मैं किसी अन्य को दोषी नहीं ठहरा सकती। मैं उसके (विनेश) मामले में यह नहीं कहना चाहती हूं। मैं यह सिर्फ अपने मामले में ही कह रही हूं। अगर मैं अपना वजन ही सही तरह से नहीं घटा पाऊंगी तो मैं कैसे खेलूंगी? मैं वहां पदक जीतने के लिए थी, मुझे ऐसा ही लगता है।
मैरीकोम पहले भी अपने वजन कम करने का रूटीन बता चुकी हैं कि यह प्रक्रिया कितनी मुश्किल हो सकती है। मणिपुर की इस मुक्केबाज ने पिन वेट (46 किग्रा) वर्ग से शुरुआत की और फिर अपने अमेच्योर करियर में फ्लाईवेट (51 किग्रा) वजन में खेलने लगीं। पेरिस में स्वर्ण पदक की दावेदार मानी जा रही विनेश ने खाना-पीना छोड़कर पूरी रात 'वर्कआउट' किया और अपने बाल भी कटाए लेकिन फिर भी वह 100 ग्राम से चूक गईं।
खेलमंत्री से करना चाहती हैं चर्चा : मैरीकोम खेल मंत्री मनसुख मांडविया से भारतीय मुक्केबाजी पर चर्चा करना चाहती हैं क्योंकि वह पेरिस ओलंपिक में देश के मुक्केबाजी अभियान से अब तक नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय महासंघ और खेल मंत्री से मिलकर बात करके समझना चाहती हूं कि किस चीज की कमी हो रही है। मुक्केबाज पेरिस से खाली हाथ लौटे। उन्होंने कहा, हम नतीजा जानते हैं, यह बहुत बुरा था। मैं जानना चाहती हूं कि किस चीज की कमी है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं मुक्केबाजों से भी मिलूंगी। अगर खेल मंत्री को इसकी जानकारी है तो मैं उनसे भी इस पर चर्चा करना चाहूंगी।
अभी संन्यास नहीं लिया : उन्होंने दोहराया कि वह पेशेवर मुक्केबाजी में हिस्सा लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा, मैंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है लेकिन मैं हिस्सा लेना चाहती हूं। मैं मौके हासिल करने की कोशिश कर रही हूं। पेशवेर मुक्केबाजी में लड़ने के लिए अपने मौके का इंतजार कर रही हूं। मैं वापसी करना चाहती हूं। मैं तीन-चार साल और जारी रह सकती हूं, यही मेरी इच्छा है। मेरे अंदर जुनून और भूख है और मैं जारी करना चाहती हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।