Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMatthew Wade Retires from International Cricket Joins Coaching Staff for T20 Series

खेल : मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया। वे 2021 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे। अब वे पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में कोचिंग की भूमिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 04:38 PM
share Share

मेलबर्न, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह 2021 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं। अब वह ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के ढांचे में कोचिंग की भूमिका निभाएंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज वेड पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में आंद्रे बोरोवेच के कोचिंग स्टाफ में होंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कुल 4682 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। वेड ने अपने 13 वर्ष के करियर में 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी-20 मैच खेले हैं। वह आखिरी बार इस साल टी-20 विश्व कप खेले थे। वह तस्मानिया के लिए घरेलू क्रिकेट और होबर्ट हरिकेंस के लिए बिग बैश लीग में खेलते रहेंगे। वेड ने कहा, पिछले टी-20 विश्व कप में ही मुझे पता था कि मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर अब खत्म हो रहा है। मैं पिछले छह महीने से जॉर्ज बेली और एंड्रयू मैकडोनाल्ड के संपर्क में हूं। पिछले कुछ साल से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था। इस मौके के लिएए मैं शुक्रगुजार हूं। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेते समय मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपने साथियों, स्टाफ और कोच को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने इस सफर का पूरा मजा लिया है। अपने आसपास इतने अच्छे लोगों के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें