Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMassive Gold Seizure Worth 1 5 Crore at India-Bangladesh Border in Nadia

बंगाल में डेढ़ करोड़ का सोना पकड़ा

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया है। बीएसएफ ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 4 सोने की छड़ें और 5 सोने के बिस्कुट बरामद हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
 बंगाल में डेढ़ करोड़ का सोना पकड़ा

नादिया, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये को सोना पकड़ा गया है। पुलिस और अन्य एजेंसी तस्कर से पूछताछ कर रही हैं अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने नादिया जिले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चार सोने की छड़ें, पांच सोने के बिस्कुट और पीले धातु के एक छोटे टुकड़ा बरामद हुआ है। जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 1.745 किलोग्राम है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 48 लाख 94 हजार रुपये है।

बीएसएफ को नादिया जिले के बानपुर गांव में संभावित तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ जवानों ने 18 फरवरी को इलाके में घात लगाकर हमला किया।

उन्होंने सीमावर्ती गांव फुलबारी (बानपुर) से एक व्यक्ति को आते देखा, जिसने बांग्लादेश की ओर से फेंके गए दो पैकेट उठाए। बीएसएफ कर्मियों ने उसे तुरंत रोक लिया। लेकिन उसने भागने की कोशिश की।

बीएसएफ ने बताया कि जवानों ने गैर-घातक गोला-बारूद से चेतावनी देते हुए गोली चलाई, जिसके बाद व्यक्ति को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान सोने से भरे दो छोटे पैकेट बरामद हुए। गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त सोने के साथ संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें