Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMarket Outlook Quarterly Results Inflation Data and Foreign Investment Activities to Influence Stocks This Week

तिमाही नतीजों के शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के आसार

टीसी लगाएं --- नई दिल्ली, एजेंसी। घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on

टीसी लगाएं --- नई दिल्ली, एजेंसी। घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों, मुद्रास्फीति के आंकड़ों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी। इस हफ्ते 13 से 17 जनवरी के बीच 100 से ज्यादा कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, हैवल्स, इंफोसिस विप्रो और टेक महिंद्रा जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। इनके नतीजों से बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के आसार हैं।

इसके अलावा निवेशकों की निगाह कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी रहेगी। पिछले सप्ताह अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने तथा अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई थी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इसके अलावा इत हफ्ते जारी होने वाले थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़ों का असर भी बाजार पर दिख सकता है। खुदरा महंगाई के आंकड़े सोमवार को और थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े मंगलवार को जारी किए जाएंगे।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,844.2 अंक या 2.32 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 573.25 अंक या 2.38 प्रतिशत के नुकसान में रहा। विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में तेज गिरावट कई कारणों से आई है। इसमें विदेशी कोषों की निकासी, कंपनियों के तीसरी तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे, डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट और अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ना जैसे कारक शामिल हैं।

बॉक्स ---

इस हफ्ते पांच आईपीओ उतरेंगे

इस सप्ताह बाजार में पांच नए आईपीओ पेश किए जाएंगे। इनमें एक मुख्य बोर्ड और चार एसएमई श्रेणी के हैं। वहीं, आठ आईपीओ सूचीबद्ध होंगे। मुख्य बोर्ड में लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ है। इसके जरिए कंपनी ने 698 करोड़ जुड़ाने का लक्ष्य रखा है। यह 13 जनवरी को खुलेगा और 15 को बंद हो जाएगा। यह 20 जनवरी को सूचीबद्ध हो सकता है। उधर एसएमई श्रेणी के आईपीओ में काबरा ज्वेल्स लिमिटेड, रिक्षभ सिक्योरिटीज, लैंडमार्क इमीग्रेशन और ईएमए पाटर्नर इंडिया शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें