महंगाई के आंकड़ों पर बाजार की नजर
टीसी लगाएं ---- नई दिल्ली, एजेंसी। शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह महंगाई
नई दिल्ली, एजेंसी। शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह महंगाई के आंकड़ों, सितंबर तिमाही के नतीजों, वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के रुख से तय होगी। वहीं, गुरु नानक जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, देश में 12 नवंबर को खुदरा महंगाई और आईआईपी आंकड़े जारी होंगे, जबकि थोक महंगाई के आंकड़े 14 नवंबर को आ सकते हैं। वैश्विक स्तर पर, 13 नवंबर को अमेरिका में मुद्रास्फीति की रिपोर्ट आएगी, जो फेडरल रिजर्व के आगामी नीति रुख को प्रभावित कर सकती है। प्रमुख वैश्विक घटनाओं और दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद बाजार का ध्यान प्रमुख व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर होगा।
विदेशी निवेशकों की तेज बिकवाली जारी
वहीं, भारतीय बाजार में कमजोरी की मुख्य वजह एफआईआई की लगातार बिकवाली है, जो इस महीने भी जारी है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले पांच कारोबारी सत्रों में लगभग 20,000 करोड़ रुपये निकाले। घरेलू शेयरों के अधिक मूल्यांकन और चीन में अपना आवंटन स्थानांतरित करने के कारण एफपीआई ने बिकवाली की।
बॉक्स --
बिटकॉइन 80 हजार डॉलर के करीब पहुंचा
अमेरिका में डोनॉल्ड ट्रंप की जीत के बाद क्रिप्टोकरेंसी और इससे जुड़ी संपत्तियों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन 80,000 डॉलर का करीब पहुंच चुका है। रविवार को बिटकॉइन में 4.3% की बढ़त के साथ 79,771 डॉलर पर पहुंच गया। बिटकॉइन ही नहीं बल्कि कारडानो और डोजकॉइन जैस छोटे टोकनों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला। गौरतलब है कि डोनॉल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी भाषण में कहा था कि वो उनकी सरकार अमेरिका को क्रिप्टोकरंसी का नया केंद्र बनाएगा। इसमें इन्हें नियमित करना भी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।