सेंसेक्स 423 अंक टूटा
मुंबई में वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के कारण घरेलू स्तर पर प्रमुख कंपनियों में बिकवाली हुई, जिससे सेंसेक्स 423 अंक और निफ्टी 108 अंक गिर गया। आईटी, बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली के कारण...
मुंबई, एजेंसी। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर प्रमुख कंपनियों में बिकवाली होने से बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया। बीएसई सेंसेक्स 423 अंक के नुकसान में रहा जबकि निफ्टी में 108 अंक की गिरावट रही। विश्लेषकों ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों, बैंकों और वित्तीय शेयरों में बिकवाली के दबाव के अलावा विदेशी कोषों की निकासी का सिलसिला जारी रहने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया।
इस कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स 759.58 अंक यानी 0.98 प्रतिशत के नुकसान में रहा जबकि निफ्टी में 228.3 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।