Manoj Kumar s Death A Great Loss to Indian Cinema and Patriotism मनोज कुमार के निधन पर प्रतिक्रियाएं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsManoj Kumar s Death A Great Loss to Indian Cinema and Patriotism

मनोज कुमार के निधन पर प्रतिक्रियाएं

मनोज कुमार के निधन से भारतीय सिनेमा और देशभक्ति की भावना को बड़ा धक्का लगा है। उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता था और उनकी फिल्मों ने राष्ट्रीय गौरव को जगाया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
मनोज कुमार के निधन पर प्रतिक्रियाएं

मनोज कुमार के निधन से बहुत दुखी हूं। वह भारतीय सिनेमा के आदर्श थे जिन्हें देशभक्ति की उनकी भावना के लिए विशेष रूप से याद किया जाता था और यह उनकी फिल्मों में भी झलकता था। कुमार की फिल्मों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

--------------

मनोज कुमार ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है। वह अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने राष्ट्रीय नायकों, किसानों और सैनिकों के जिन प्रतिष्ठित चरित्रों को जीवंत किया, वे हमारी सामूहिक स्मृति में अंकित रहेंगे। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।

द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति

----------------------

मनोज कुमार ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा से भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया और लोगों में देशभक्ति की ज्वाला जगाकर उनके दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। - अमित शाह, गृह मंत्री

----------------

चार दशकों के करियर में दमदार अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार ने देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव पर बनी अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। पद्मश्री से सम्मानित मनोज को 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता था।

- मल्लिकार्जुन खरगे, अध्यक्ष, कांग्रेस

-----------

मनोज की फिल्में देशभक्ति और सामाजिक संदेश पहुंचाती थीं। दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार और सभी प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष

------------

मनोज को हमेशा देशभक्ति से भरपूर फिल्में बनाने के लिए याद किया जाएगा। उनकी सिनेमाई विरासत उनके कार्यों के माध्यम से जीवित रहेगी।

- राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

-----------

मनोज का निधन फिल्म जगत और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भगवान उनकी पवित्र आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार और प्रशंसकों को इस शोक को सहन करने की शक्ति दें।

- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

-----------

मनोज का निधन अत्यंत दुःखद तथा कला एवं फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि परिजनों और उनके प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

---------

मनोज का निधन एक बहुत बड़ी क्षति है। वह एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने विभिन्न फिल्मों के माध्यम से देश की जड़ों से जुड़ने की कोशिश की। भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। देश उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा।

- मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

-------------

मैं दिग्गज अभिनेता 'भारत कुमार' को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाई। आज भी, 'मेरे देश की धरती' गीत हर स्वतंत्रता दिवस पर गर्व के साथ सुना जाता है। उनकी फिल्म 'पूरब और पश्चिम' ने विदेशों में कई रिकॉर्ड बनाए।

- देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

------------

मनोज देशभक्ति आधारित फिल्मों के लिए प्रसिद्ध थे। उनका निधन सिनेमा जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

-----------

मनोज के निधन से भारतीय सिनेमा में एक महान युग का अंत हो गया।

- अजित पवार, उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

---------------------

मनोज ने अपनी अद्भुत अभिनय और देशभक्ति से सिनेमा जगत पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

- अरविंद केजरीवाल, संयोजक, आम आदमी पार्टी

---------------

मनोज का निधन अत्यंत दुखद और फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान दें।

- भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री, राजस्थान

------------

मनोज ने जितनी भी फिल्में बनाई सब देशभक्ति पर हैं। उन्होंने कुछ समय के लिए भाजपा की सदस्यता ली थी, लेकिन स्वास्थ्य की वजह से वह समय नहीं दे पाएं। देश के लिए जो भी अच्छा काम करे वह उसकी सराहना करते थे। मैं जब सांसद बनी थी तब उन्होंने मुझसे बात की थी। उनके साथ बहुत अच्छी यादें थी। - हेमा मालिनी, अभिनेत्री

------------

मनोज ऐसे कलाकार थे जिन्होंने हर भारतीय में देशभक्ति की भावना जगाई। उनके निधन से फिल्म जगत शोकमय है। मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।

- कंगना रनौत, अभिनेत्री

---------------

यह एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपनी फिल्मों और गीतों में संस्कृति और संस्कार को दिखाया। उन्होंने हमें दिखाया कि असली भारत क्या है। उन्होंने हमें भविष्य का सिनेमा दिखाया। उनका जाना फिल्म जगत के लिए दुखद है।

- रवि किशन, अभिनेता

----------

मनोज मेरे परिवार के सफर में एक मील का पत्थर थे। उन्होंने मेरे पिता वीरू देवगन को 'रोटी कपड़ा और मकान' में एक एक्शन डायरेक्टर के रूप में पहला ब्रेक दिया। वहां से, उनका सहयोग 'क्रांति' तक जारी रहा, जिससे ऐसे पल बने जो अब भारतीय सिनेमा के सुनहरे इतिहास का हिस्सा हैं।

- अजय देवगन, अभिनेता

-----------

मैंने उनसे यह सीखा कि व्यक्ति के लिए देश के प्रति प्यार और गर्व से बढ़कर कुछ नहीं होता। अगर हम कलाकार के तौर पर इसे सिनेमा के जरिए नहीं दिखाएंगे, तो कौन दिखाएगा। मनोज बेहतरीन इंसान और हमारे सिनेमा जगत की अनमोल धरोहर थे।

- अक्षय कुमार, अभिनेता

-------------------

मैंने उनकी फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखा है। उनकी फिल्में अक्सर महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर आधारित होती थीं, जिसने उन्हें आम आदमी के बहुत करीब ला दिया था।

- आमिर खान, अभिनेता

------------

मनोज एक महान अभिनेता थे। अविस्मरणीय फिल्मों और यादों के लिए उनका धन्यवाद।

- सलमान खान, अभिनेता

-------------

मनोज की कला ने भारत की भावना को अद्वितीय ढंग से व्यक्त किया। उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

- मनोज बाजपेयी, अभिनेता

----------

मनोज का फिल्म जगत में बहुत बड़ा योगदान है। बहुत से लोग उनकी फिल्मों और गानों से जुड़ते हैं। देश के लोग और फिल्मकार उनके योगदान को कभी नहीं भूलेंगे। वे एक ऐसे फिल्मकार थे जो अपनी फिल्मों में बहुत ज्यादा देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव भरते थे।

- मधुर भंडारकर, फिल्म निर्माता

-----------

मुझे बचपन में देखी फिल्म क्रांति की याद आ रही है। मैं अन्य बच्चों के साथ फर्श पर उत्साह से बैठा था और स्क्रीनिंग रूम फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और फिल्म जगत के दिग्गजों से भरा हुआ था। मनोज ने अपनी फिल्म को बहुत जल्दी दिखाया था ताकि वह सभी से प्रतिक्रिया ले सकें और अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए राय जुटा सकें। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था।

- करण जौहर, फिल्म निर्माता

------------

मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैंने अपने बचपन का कोई अहम हिस्सा खो दिया है। मेरे परिवार ने मनोज की सभी फिल्में देखी हैं। मुझे याद है कि जब फिल्म पूरब और पश्चिम रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने जो देशभक्ति का जज्बा जगाया, वह अभूतपूर्व था। मनोज एक अभिनेता से हर परिवार के सदस्य बन गए।

- आनंद महिंद्रा, चेयरमैन और टीम मेंबर, महिंद्रा ग्रुप

---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।