Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीManish Sisodia Visits Schools in Patparganj Highlights Ongoing Education Reforms Despite Incarceration

शिक्षा क्रांति रोकने में असफल रही भाजपा: सिसोदिया

::वार:: --पूर्व उपमुख्यमंत्री वेस्ट विनोद नगर के एक स्कूल में पहुंचे --छात्रों से मुलाकात की,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 01:14 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के वेस्ट विनोद नगर स्कूल का दौरा किया। उनके साथ शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं। सिसोदिया ने पढ़ाई को लेकर बच्चों के अनुभवों को जाना। उन्होंने कहा कि बेशक मुझे झूठे आरोपों में जेल में डाला गया, लेकिन भाजपा की शिक्षा क्रांति को रोकने की मंशा सफल नहीं हो पाई। मेरे जेल जाने के बाद भी स्कूलों का निर्माण कार्य बदस्तूर जारी रहा। सर्वोदय कन्या विद्यालय में बच्चों से मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि 17 महीने जेल में रहने के बाद भी शिक्षा क्रांति जारी है। स्कूलों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों से बातचीत करना, उनके साथ हंसना-बोलना, बहुत मिस कर रहा था। आज भगवान ने मुझे मौका दिया कि मैं वापस स्कूल में बच्चों से मिलूं। उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं, उसी भगवान से मिलने मैं शिक्षा के मंदिर में आया हूं।

सिसोदिया ने कहा कि मैं जिन खाली जमीनों पर स्कूलों का शिलान्यास करके गया था, वहां आज शानदार विश्वस्तरीय स्कूल की इमारतें खड़ी है। ये मेरे लिए सुकून की बात है। इस दौरान लगभग 20 नए स्कूल शुरू हुए, 14 इमारत निर्माणाधीन है। 18 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस शुरू हुए।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि एक समय था जब कोई सोच भी नहीं सकता था कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे कोई विदेशी भाषा भी सीख सकते हैं। शिक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की बदौलत केजरीवाल सरकार ने अपने स्कूलों में इसे सच साबित करके दिखाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख