Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsManish Sisodia Thanks AAP Leadership for Jangpura Ticket

पटपड़गंज शिक्षा क्रांति का दिल, जंगपुरा में यही काम होगा: सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से टिकट मिलने पर खुशी जताई और आम आदमी पार्टी के नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा से जंगपुरा में चुनाव लड़ने का संकल्प लिया और कार्यकर्ताओं को भरोसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Dec 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जंगपुरा से टिकट देने पर मनीष सिसोदिया ने खुशी जताते हुए आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आभार जताया है। टिकट की घोषणा के बाद सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के साथियों और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संदेश भेजा है। इसमें उन्होंने सबके साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिया है। साथ ही संदेश में पटपड़गंज सीट बदलने की वजह भी बताई है। सिसोदिया ने कहा कि पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल था। जब अवध ओझा पार्टी से जुड़े और उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग उठी तो मैं यही सोच पाया कि एक शिक्षक के लिए पटपड़गंज से बेहतर सीट कोई हो ही नहीं सकती। पटपड़गंज से जंगपुरा तक मेरा संकल्प अडिग है।

सिसोदिया ने जंगपुरा के कार्यकर्ताओं के नाम संदेश देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने मुझे जंगपुरा से चुनाव लड़ने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। यह केवल चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह सुनिश्चित करने का संकल्प है कि जंगपुरा का हर बच्चा बेहतरीन शिक्षा पाए, हर महिला सुरक्षित महसूस करे, हर गली और सड़क साफ-सुथरी हो, बिजली-पानी और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों। यह जिम्मेदारी मैं आपके साथ मिलकर ही निभा सकूंगा। मैं यह चुनाव केवल आपके भरोसे पर लड़ने आया हूं। मुझे आशा है कि आप मुझे निराश नहीं करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें