जंगपुरा में सिसोदिया का चुनाव प्रचार शुरू
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जंगपुरा से टिकट मिलने के बाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हनुमान चालीसा का पाठ करके चुनाव प्रचार की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इंसानियत की ज्योति जलती रहे और भाजपा...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जंगपुरा से टिकट मिलने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करके चुनाव प्रचार का आगाज किया है। समर्थकों के साथ उन्होंने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के किलोकरी गांव के अंगूरी देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि बजरंग बली से प्रार्थना की है कि हर समय हमारे दिल में इंसानियत की ज्योति जलती रहे। सिसोदिया ने कहा कि एक शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर पूरी दिल्ली का प्यार मुझे मिला है। चुनाव कहां से लड़ते हैं, यह मायने नहीं रखता है। मैं जब पटपड़गंज से विधायक और दिल्ली का उपमुख्यमंत्री था, तब भी जंगपुरा के लिए खूब काम किया। भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा वाले जनता के पास वोट मांगने जाते हैं। जनता कहती है कि आप की सरकार ने हमारे लिए स्कूल बनवाए, फिर लोग उन्हें बिजली के जीरो बिल दिखाते हैं और इसके बाद कहते हैं कि आपको क्यों वोट दें? भाजपा वाले तब अरविंद केजरीवाल का घर दिखाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर पर थोड़ी ना चुनाव हो रहा है। चुनाव स्कूल, अस्पताल, सड़क, बिजली और पानी के मुद्दे पर हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।