Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsManish Sisodia Opens Election Office in Jungpura Promises Development and Education

भाजपा के पास कोई विजन नहीं : मनीष सिसोदिया

::निशाना:: --पूर्व उपमुख्यमंत्री ने चुनाव की तैयारी के तहत जंगपुरा में कार्यालय खोला नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Dec 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जंगपुरा से टिकट मिलने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को उन्होंने हरि नगर में भूमिया माता मंदिर के पास अपना चुनाव कार्यालय भी खोल लिया है। इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा है, जिसके पास दिल्ली के लिए ना तो कोई टीम है और ना ही कोई विजन है। आप का कहना है कि जंगपुरा के इस चुनाव कार्यालय से चुनाव प्रचार से संबंधित सारी गतिविधियां संभाली जाएंगी। सिसोदिया अपने कार्यालय में रोजाना बैठेंगे और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनसे बात करेंगे, उनकी समस्याएं भी जानेंगे। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में वह पार्टी कार्यकर्ताओं और वॉलेंटियर्स के साथ जनसंपर्क भी करेंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है क्योंकि हमने दस साल में काम किए हैं। हमारे पास हमारे काम हैं। दिल्ली के विकास की पूरी योजना है। दूसरी तरफ भाजपा है, जिसके पास ना नेता हैं, ना टीम है, ना एजेंडा है और ना कोई उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि जंगपुरा में सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। यह सिर्फ एक कार्यालय नहीं बल्कि जंगपुरा के भविष्य के सपनों को साकार करने का केंद्र होगा। यहां से हर बच्चे को शानदार शिक्षा सुनिश्चित करने, हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने और हर नागरिक को एक सुरक्षित, स्वच्छ और प्रगतिशील जंगपुरा देने की दिशा में काम होगा। यह कार्यालय उस सोच का प्रतीक है, जहां हर जंगपुरा वासी अपनी उम्मीदें और सपने लेकर आ सकें।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें