सिसोदिया ने रोड शो निकालकर दिखाई ताकत
जंगपुरा से आप के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को नामांकन से पहले एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। उन्होंने अंगूरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ रोड शो शुरू किया, जिसमें उनके समर्थक बड़ी संख्या...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाताÜ। जंगपुरा से आप के प्रत्याशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरुवार को नामांकन करेंगे। नामांकन करने से पहले बुधवार को उन्होंने अपनी ताकत दिखाने के लिए रोड शो का आयोजन किया। रोड शो जंगपुरा के अंगूरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ सिसोदिया ने शुरू किया जो कि प्राचीन शिव मंदिर पर जाकर खत्म हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ थे। इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं आपके बीच आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। आपके आशीर्वाद से विधायक बनकर मैं दिल्ली सरकार में बैठूंगा तो जंगपुरा के सारे काम तेजी से होंगे और किसी भी काम के लिए फंड की कमी नहीं होगी। इसलिए नामांकन से पहले आज आपका प्यार और आशीर्वाद मांगने आपके बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि हर तरफ से लोगों का समर्थन मिल रहा है। लोग अपने घर की छतों पर खड़े हैं। पूरा प्यार, मोहब्बत और सम्मान दे रहे हैं। ये सब लोग मेरे अंदर एक विश्वास भर रहे हैं और मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं। जंगपुरा की जनता से इतना प्यार और सम्मान मिल रहा है, यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।