सिसोदिया ने जनता से आर्थिक सहयोग मांगा
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने के लिए जनता से आर्थिक सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उन्होंने ईमानदारी से काम किया है और चुनाव के लिए...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जनता से आर्थिक सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बीते 10 वर्ष उन्होंने ईमानदारी से काम किया है। ऐसे में उनके पास चुनाव लड़ने के लिए रुपये नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह क्राउड फंडिंग के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहयोग दें ताकि वह चुनाव लड़ सकें। मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। सभी प्रत्याशी पूरा दम लगाकर चुनाव लड़ेंगे ताकि एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया जा सके, लेकिन उनके पास चुनाव खर्च के लिए रुपये नहीं हैं। उन्होंने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने का काम किया, लेकिन सरकार में रहने के दौरान गलत ढंग से कोई रुपये नहीं कमाए हैं। इसलिए जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए उन्हें जनता का सहयोग चाहिए। जनता ही उन्हें यहां से चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक सहयोग करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।