मणिपुर में उग्रवादियों ने इंटरनेट के लिए स्टारलिंक के डिवाइस इस्तेमाल किए : रिपोर्ट
मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान इंटरनेट बंद होने पर उग्रवादियों ने एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल किया। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ऑफ मणिपुर के एक नेता ने बताया कि उन्होंने यह उपकरण तब...
नई दिल्ली, एजेंसी। मणिपुर में जातीय हिंसा के चलते इंटरनेट बंद रहने के दौरान उग्रवादियों ने एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक के उपकरणों का इस्तेमाल किया। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए यह दावा किया गया है। जबकि स्टारलिंक को भारत में सेवाएं देने के लिए लाइसेंस नहीं मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मैतई उग्रवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ऑफ मणिपुर (पीएलए) के एक नेता ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए स्टारलिंक उपकरणों का उपयोग तब किया, जब हिंसक झड़पों के चलते इंटरनेट बंद कर दिया गया था। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि राज्य में कितने उग्रवादी समूहों की सैटेलाइट इंटरनेट तक पहुंच है। दरअसल, चार अन्य उग्रवादी समूहों ने इस बात से इनकार किया है कि वे इंटरनेट के लिए स्टारलिंक का उपयोग कर रहे थे।
म्यांमार में चालू है सेवा
स्टारलिंक को भारत में काम करने की अनुमति नहीं है, लेकिन पड़ोसी म्यांमार में यह सेवा चालू हो गई है। रिपोर्ट में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि स्टारलिंक वास्तव में मणिपुर के कुछ क्षेत्रों में काम करता है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जो म्यांमार सीमा के करीब हैं।
एलन मस्क ने दी थी सफाई
पिछले महीने सुरक्षाबलों ने इंफाल पूर्वी जिले के केराओ खुनौ में छापा मारा था, जहां से हथियारों के साथ स्टारलिंक के उपकरण बरामद किए गए थे। तब एलन मस्क ने इस मामले में खुद सफाई दी थी और कहा था कि भारत में स्टारलिंक की सेवा उपलब्ध नहीं है और भारत के ऊपर स्टारलिंक बीम काम नहीं करते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।