Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीManipur Schools Reopen After Ethnic Violence and Curfews

मणिपुर में मंगलवार से पुन: खुले स्कूल, कॉलेज

मणिपुर सरकार ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए स्कूल और कॉलेज को फिर से खोलने का आदेश दिया। 7 सितंबर को रॉकेट हमलों के बाद स्कूल बंद कर दिए गए थे। छात्रों के आंदोलन और सुरक्षा बलों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 12:51 PM
share Share

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर सरकार ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के कारण बंद रहे स्कूल और कॉलेज मंगलवार को फिर से खुल गए और कक्षाएं सामान्य रूप से बहाल हुई। रॉकेट हमलों में एक व्यक्ति की मौत होने और कई अन्य के घायल होने के बाद सात सितंबर को स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। जातीय संघर्ष से जूझ रहे राज्य में शांति बहाली की मांग को लेकर छात्रों के सड़कों पर उतरने के कारण शैक्षणिक संस्थान बंद थे। उनकी सुरक्षा बलों से झड़प भी हुई थी, जिसके कारण कई जिलों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। शिक्षा निदेशालय (स्कूल) और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने स्कूलों तथा कॉलेज को फिर से खोलने का आदेश सोमवार रात जारी किया। इस बीच, मणिपुर सरकार ने इंफाल ईस्ट और वेस्ट तथा थौबल जिलों में लोगों को खाद्य सामग्री और दवाओं समेत जरूरी सामान खरीदने के लिए मंगलवार सुबह पांच से शाम छह बजे तक कर्फ्यू में ढील दी। मणिपुर में इंफाल घाटी में स्थित मैतेई और पड़ोसी पर्वतीय क्षेत्र में स्थित कुकी के बीच पिछले साल मई से जारी हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख