Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsManipur Residents Surrender Weapons Including AK-56 and Sniper Rifles to Police

मणिपुर में लोगों ने बड़ी संख्या में पुलिस को हथियार सौंपे

मणिपुर में लोगों ने पुलिस को एके 56 राइफल, स्नाइपर राइफल, हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार सौंपे। थौबल जिले के एसपी कार्यालय में विभिन्न प्रकार के हथियार और गोला-बारूद दिए गए। चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
मणिपुर में लोगों ने बड़ी संख्या में पुलिस को हथियार सौंपे

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर में लोगों ने एके 56 राइफल, स्नाइपर राइफल सहित तमाम हथियार और गोला बारूद पुलिस को सौंप दिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया, रविवार को थौबल जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में लोगों ने एक एसएमजी कार्बाइन सहित मैगजीन, एक आंसूगैस गन, दो स्नाइपर राइफल, एक डबल बैरल गन, एक सिंगल बैरल गन, एक .38 एमएम पिस्तौल, दो इंच के दो मोर्टार शेल, दो इंप्रोवाइज्ड आईईडी, सात हैंड ग्रेनेड सहित सात हथियार उन्हें सौंप दिये। उन्होंने बताया कि रविवार को इंफाल पूर्व जिला एसपी कार्यालय में लोगों ने एक एके 56 राइफल तथा मैगजीन, एक एमएएस सीरीज बोल्ट एक्शन स्नाइपर राइफल तथा एक 303 राइफल सहित तीन हथियार सौंपे। इंफाल पूर्वी जिले में दो हथगोले और 44 कारतूस भी सौंपे गए। इंफाल थाने में सोमवार को एक 9 एमएम कार्बाइन ए1 भी सौंपी गई

इस दौरान चुराचांदपुर जिले के लांगजा इलाके में रविवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक .303 राइफल, मैगजीन, तीन सिंगल बैरल (देसी) बंदूक, 81 मिमी का एक मोर्टार (पंपी), तीन आईईडी, गोला-बारूद और तीन इम्प्रोवाइज्ड बम जब्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें