संक्षिप्त ::: मणिपुर में 13 आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए
शब्द : 66 ------------------ इंफाल, एजेंसी मणिपुर में 13 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 08:15 PM

शब्द : 66 ------------------ इंफाल, एजेंसी मणिपुर में 13 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। एक अधिसूचना के अनुसार 13 अधिकारियों में पर्यटन निदेशक एलांगबाम व थोबुल के डीसी ए. सुभाष सिंह भी शामिल हैं। एलांगबाम को बिष्णुपुर का उपायुक्त बनाया गया है जबकि एल. विक्रम नए पर्यटन निदेशक होंगे। वहीं सिंह को गृह व कार्मिक विभाग के अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।