Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीManipur Imposes Curfew Amid Student Protests for Police Chief s Removal

मणिपुर के दो जिलों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

नोटःः इस फाइल में तीन खबरों को समाहित किया गया है। - छात्रों के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 11:32 AM
share Share

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर में शांति बहाली की मांग को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के एक दिन बाद राज्य के दो जिलों इंफाल पूर्व और पश्चिम में मंगलवार से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया। वहीं, एक अन्य जिले थौबल में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 (2) के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया, कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के कारण कर्फ्यू में छूट से संबंधित पूर्व के आदेश तत्काल प्रभाव से 10 सितंबर को सुबह 11 बजे से रद्द कर दिए गए हैं, इसलिए अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से इंफाल पूर्वी जिले में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है।

कर्फ्यू में ढील को समाप्त किया

इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी द्वारा जारी एक अन्य आदेश में कहा गया, पहले के सभी आदेशों को निरस्त करते हुए 10 सितंबर के लिए कर्फ्यू में ढील की अवधि मंगलवार सुबह 11 बजे से हटाई जाती है। पहले कर्फ्यू में छूट तड़के पांच बजे से रात 10 बजे तक थी, लेकिन नए आदेश ने इसे समाप्त कर दिया। हालांकि, आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू के दायरे से बाहर रखा गया है।

छात्र प्रदर्शन तेज करने की बना रहे योजना

दोनों जिलों में यह आदेश ऐसे समय में आए, जब मणिपुर में छात्र राज्य सरकार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और सुरक्षा सलाहकार को हटाने की अपनी मांग को लेकर अपने प्रदर्शन को तेज करने की योजना बना रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि डीजीपी और सुरक्षा सलाहकार राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने में असमर्थ हैं।

थौबल में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक है, क्योंकि पुलिस का दावा था कि सोमवार को जिले में प्रदर्शनकारी छात्रों में से किसी ने गोली चलाई जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

...

सैकड़ों छात्रों ने शिविरों में रात बिताई

विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के सैकड़ों छात्रों ने इंफाल के ख्वाइरामबंद महिला बाजार में लगाए गए शिविरों में सोमवार को रात बिताई। छात्र नेता चौधरी विक्टर सिंह ने कहा कि हमने राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को अपनी छह मांगों पर जवाब देने के लिए 24 घंटे की समय सीमा दी है। इसके समाप्त होने के बाद हम अपनी कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे।

...

सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे

मणिपुर के डीजीपी और सुरक्षा सलाहकार को पद से हटाने की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए राजभवन की ओर कूच करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प होने पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आंसू गैस के गोले दागे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

छात्र राजभवन की ओर बढ़ने करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें कांग्रेस भवन के पास रोक दिया। मणिपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक विरोध रैली निकाली और एक केंद्रीय मंत्री का पुतला भी फूंका।

...

दो समूहों के बीच गोलीबारी में महिला की मौत

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो हथियारबंद समूहों के बीच गोलीबारी में फंसी 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि घटना रविवार रात को सुदूरवर्ती थांगबूह गांव में घटी। मृत महिला की पहचान नेमजाखोल लहुंगडिम के तौर पर हुई। चुराचांदपुर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव परिवार को सौंप दिया गया। दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष के दौरान बड़ी संख्या में शक्तिशाली बमों का इस्तेमाल किया गया।

मकानों में आग लगाई

पुलिस ने बताया कि गांव में कुछ मकानों में भी आग लगा दी गई, जिससे स्थानीय लोगों को करीब के जंगलों में शरण लेनी पड़ी। पुलिस ने कहा कि उसी रात पास के स्कूल में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों और उग्रवादियों के बीच भी गोलीबारी हुई। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें